जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ता राजेंद्र राम को थप्पड़ मारने व जातिसूचक गाली देने के मामले में पुलिस ने सुहवल थाना क्षेत्र के सुगवलिया गांव निवासी मुन्नी लाल यादव व उसके पुत्र अर्जुन यादव के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित अधिवक्ता राजेंद्र राम ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बुधवार की दोपहर में अपनी फाइल में पुकार होने पर एसडीएम न्यायालय में पहुंचा। वहां पहले से मुन्नी लाल यादव व उसका पुत्र अर्जुन यादव मौजूद था। डेस्क पर जगह देने को कहा तो पिता व पुत्र जाति सूचक गाली देते हुए मारने पीटने लगे। तब स्वयं एसडीएम एवं अन्य अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया। एसडीएम ने पुलिस बुलाकर पिता पुत्र को कोतवाली भेज दिया।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।