जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के मदनपुरा गांव स्थित सहारा जन कल्याण मानसिक अस्पताल (पागलखाना) में हुई युवक की मौत के मामले में कोतवाली ने सोमवार की सुबह आरोपी पागलखाना संचालक विजय नारायन पाठक व उसके पुत्र सुशील पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मदनपुरा गांव स्थित सहारा जन कल्याण मानसिक अस्पताल (पागलखाना) में रविवार की शाम इलाज के लिए परिजनों के साथ पहुँचे बिहार के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामी देवरा गांव निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गई। इसे लेकर मृतक के पिता परमहंस राम ने रविवार की रात पागलखाना संचालक विजय नारायन पाठक व उसके पुत्र सुशील पाठक पर विकास की गला व सीना दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
जिसके क्रम में कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ जमानियां रेलवे स्टेशन के पास से सोमवार की सुबह करीब 11 बजे उक्त घटना में वांछित अभियुक्त पागलखाना संचालक विजय नारायन पाठक व उसके पुत्र सुशील पाठक निवासी ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।