जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन चौकी पुलिस ने शनिवार की दोपहर स्टेशन बाजार के गांधी चौक वार्ड नं 10 निवासी आशीष चौहान के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा की है।
स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार ने बताया कि आशीष चौहान पुत्र मुन्ना चौहान निवासी गांधी चौक रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 10 काफी समय से एक मामले में फरार चल रहा है। काफी प्रयास के बाद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। जिसके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर उसके घर धारा 82 सीआरपीसी अर्थात फरार होने की उद्घोषणा करने की कार्यवाही की गई है।