नगसर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना पर दर्ज मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जिला न्यायालय में पेश किया गया।
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि गुरुवार की तड़के सुबह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के वान्छित / वारण्टी की गिरफ्तारी के क्रम में वह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ग्राम पियजुआ पहुँचे। जहां फौजदारी मुकदमा नं 658/23 की धारा 323/504/506 (भादवि) बनाम कलाम अहमद पुत्र मीर मन्ना अहदम निवासी ग्राम पियजुआ थाना नगसर हाल्ट अपने घर पर मौजूद मिला।
जिसके खिलाफ जारी NBW वारण्ट दिखाकर सुबह करीब 5.30 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उसकी पत्नी को गिरफ्तारी की सूचना देते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।