जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे गांव के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया कि बीते 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व की शाम 7:30 बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।