जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने मोहल्ले के ही एक युवक पर मोबाइल पर अश्लील बातें करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिला का आरोप है कि सरताज नाम का एक युवक पिछले कई दिनों से उसे फोन कर परेशान कर रहा था। बीते 13 मार्च की सुबह जब वह मजार पर अगरबत्ती जलाने जा रही थी, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और धमकी दिया कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो उसकी रिकॉर्डिंग वायरल कर बदनाम कर देगा।
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया। तब पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।