जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण राम, गोविंद, मुराहू व गोविंद की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 25 दिसंबर 2024 को उसकी पुत्री अचानक घर से गायब हो गई। गाँव तथा पास पड़ोस में पता किया तो पता चला कि मेरे ही गांव के गोविंद का साला लक्ष्मण राम निवासी बेटाडीह थाना धीना जिला चंदौली मेरी पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ में भगा ले गया है। इसे लेकर तहरीर दी गई है।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी लक्ष्मण राम, गोविंद, मुराहू व गोविंद की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।