सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जमानियां (गाजीपुर)। बीते 20 दिसम्बर को बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर से पहले एक निजी आईटीआई स्कूल के पास एक्सयूवी और महिलाओं से भरे ऑटो की जोरदार भिड़ंत में घायल महिलाओं में से इनरवासी देवी की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में मृतका के परिजन नथुनी राम निवासी डुमरी थाना दुर्गावती बिहार ने सोमवार की शाम एक्सयूवी वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

पीड़ित ने आतहरीर देकर बताया कि बीते 20 दिसम्बर की शाम करीब 4 बजे अपने रिश्तेदार मराछी देवी निवासी लोदीपुर कस्बा जमानियाँ के घर से ऑटो से बैठकर घर की महिलाएं व बच्चे घर जा रहे थे। कि एक निजी आई0टी0आई0 स्कूल के पास सामने से वाहन सं0 UP 74 J 8555 एक्सयूवी के ड्राईवर द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ऑटो को टक्कर मार दिया।

जिससे ऑटो पलट गई, जिसमें बैठी इनरवासी देवी पत्नी स्व. रामबचन राम, 2. सरोजा कुँवर पत्नी स्व.बलिराम राम 3. पंचरतनी देवी पत्नी-शिवबचन राम 4. सोनी देवी पत्नी- सिकन्दर राम 5. पिंकी देवी पत्नी राजेश राम 6. प्रिती कुमारी आज स्व0 बलिराम राम 7. मोनिका कुमारी पुत्री नथुनी राम 8. प्रिया कुमारी पुत्री – नथुनी राम व ऑटो चालक सुनील कुमार रजक पुत्र स्व0 रामरत रजक समस्त निवासी ग्राम डुमरी पो०- कबिलासपुर, थाना दुर्गावती जिला कैमूर (भभुआ), बिहार को काफी चोटे आ गई और टैम्पू भी क्षतिग्रस्त हो गया।

चोट की गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया। जहां गंभीर हालत में इनरवासी व सरोजा व सोनी को BHU ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान इनरवासी देवी की मौत हो गई। हॉस्पिटल से आने के बाद आज थाने पर इसकी लिखित सूचना दे रहा हूँ।

कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *