जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बहराइच हिंसा की घटना को देखते हुए गुरुवार की दोपहर 2 बजे पुलिस कर्मियों ने बलवा दंगा नियंत्रण के तहत पूर्वाभ्यास “मॉक ड्रिल” किया।
मॉक ड्रिल के दौरान भीड़ से निपटने व उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पहले दंगाईयों से अपील किया। उग्र भीड़ के नहीं मानने पर लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट आदि से फायरिंग किया। जिसमें एक दंगाई की गोली लगने से मौत हो गयी। जिसकी जानकारी मजिस्ट्रेट को दी गई। पुलिस फायरिंग होते ही उग्र भीड़ इधर उधर भाग गई।
इसी क्रम में स्टेशन बाजार क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा बलवा दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल किया गया। कोतवाली पुलिस ने कहा कि पुलिस हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए। भ्रामक व भड़काऊ बयानों से लोगों को भड़काने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।