दो हेरोइन तस्करों को पुलिस ने दबोचा, बरामद हुआ 915 ग्राम हेरोइन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बुद्धवार की दोपहर करमहरी गांव के पास से 915 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। गुरुवार को कोतवाली में क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने प्रेस वार्ता के बाद दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों जेल भेजे गए।

क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बुद्धवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्र के करमहरी बार्डर पर मुखबिर द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना पर उपनिरीक्षक अजय कुमार, अरुण कुमार तथा सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर वहां एक मंदिर की दीवार के पीछे छिप गए।

इस दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति जैसे ही नजदीक आए वैसे ही पुलिसकर्मी उनके सामने आ गए। यह देख बाइक सवार घबरा कर भागने लगे लेकिन उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम 47 वर्षीय प्यारे चौधरी पुत्र मुक्खन चौधरी निवासी नरसिंहपुर थाना जमानियाँ तथा पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट निवासी तेहरा चौरस्ता थाना बिहिया जनपद भोजपुर (बिहार) बताया।

मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति प्यारे चौधरी की तलाशी ली गई तो उसके पीठ्ठु बैग से 755 ग्राम तथा अशोक कुमार की जेब से 160 ग्राम अवैध हेरोइन पाया गया। दोनों का कुल वजन 915 ग्राम पाया गया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग इसे बिहार में बेचने के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि उनका एक और साथी बिहार के रामगढ बाजार बस अड्डे के पास कुछ और हेरोइन लेकर इंतजार कर रहा है।

इस जानकारी पर पुलिस टीम ने और माल की बरामदगी के लिए दोनों को साथ लेकर रामगढ बाजार में पहुंची और तीसरे साथी को तलाश किया परन्तु वह नहीं मिला। दोनों अभियुक्तों के पकड़े
जाने की सूचना थाना रामगढ जनपद कैमुर भभुआ बिहार को भी दिया गया। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों मिलकर ये काम काफी दिनों से कर रहे हैं तथा हेरोईन को बिहार में बेच कर अपना जीवन यापन करते है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गये दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *