जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह विभिन्न धाराओं में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते 3 अक्टूबर 2024 को बेटाबर कला में मिठाई दुकानदार राजेश गुप्ता से मारपीट कर घायल करने सहित अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त बेटाबर कला निवासी रोहित जायसवाल को उपनिरीक्षक भूपेश चन्द्र कुशवाहा ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना सोमवार की सुबह 11 बजे ताजपुर मांझा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुये उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।