जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन चौकी पुलिस ने बीते 28 जनवरी को स्टेशन बाजार के पानी टंकी के पास चंदौली जनपद के डेढ़गांवा ग्राम प्रधान राजू सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले एक अभियुक्त को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 28 जनवरी की शाम 5:30 बजे चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के ग्राम डेढ़गावा निवासी राजू सिंह पुत्र स्व. श्याम बिहारी सिंह जमानियां स्टेशन बाजार के सब्जीमंडी में कुछ सामान खरीदने गए थे। इसी दौरान उनके गांव के ही कुछ युवकों ने खेत में पानी चढ़ाने के दौरान हुए विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर रॉड व लाठी डंडे से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। यह देख कुछ लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए सभी हमलावर मौके से भाग निकले। खून से लतपथ सड़क पर पड़े राजू सिंह को उठाकर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां पहुँचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल ग्राम प्रधान के भाई दीप बहादुर सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही शिवम सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह व दुर्गेश सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।
इस संबंध में स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले 21 वर्षीय वांछित अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह निवासी डेढ़गांवा थाना धीना जनपद चंदौली को रविवार की सुबह करीब सवा नौ बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।