जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के महली गांव के काली मंदिर के पास वध के लिए बिहार जा रहे पशुओं से भरी पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में पलट गई। जिससे पशुओं की डूबने से मौत हो गई। वहीं पशु तस्करओके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की भोर में महली गांव के काली मंदिर के पास पशुओं से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढ़े में पलट गई। अंधेरा होने के कारण पशु तस्कर कहीं से ट्रैक्टर बुलाकर पिकअप को खिंचवा कर बाहर निकालने का प्रयास किये लेकिन असफल हो गए। कुछ देर बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी, यह देख पशु तस्कर पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व जेसीबी बुलाकर पिकअप और मृत पशुओं को बाहर निकलवाई और पिकअप को लेकर कोतवाली चली गई। अभईपुर चौकी प्रभारी राम कुमार दुबे ने शाम 5 बजे बताया कि अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि बीते 21 जनवरी 2024 को भी तड़के सुबह पौने छ बजे जमानियां स्टेशन क्षेत्र के चक्काबांध पंप कैनाल मार्ग पर पुलिस से बचने के चक्कर में पशुओं से भरी पिकअप खेते पलट गई। जिसमें 5 गोवंशो में से एक गोवंश की मृत्यु हो गई थी और पशु तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे।
पशु तस्करी की सामने आ रही घटनाओं से क्षेत्रवासियों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कहीं न कहीं पशु तस्करी का धंधा इन दिनों जोरों पर चल रहा, जिसपर लगाम लगाना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती है।