जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के मोहल्लेवासीयों द्वारा वार्ड नंबर 17 में प्रस्तावित शराब की नई दुकान खोलने के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। इसे लेकर मुहल्ले के लोगों ने शुक्रवार की दोपहर 1 बजे एसडीएम को पत्रक सौंप कर 23 मार्च को सुबह 10 बजे मैरेज हॉल के सामने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांगी है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि एक मैरेज हॉल को किराये पर लेकर वहां शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है, जिसका वे कड़ा विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से सामाजिक और नैतिक समस्याएँ उत्पन्न होंगी, जिससे खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।