पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, आतंकवाद की किया पुतला दहन

जमानियां (गाजीपुर)। जम्मू कश्मीर के बैसारन घाटी, पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशवासियों में गुस्सा है। इस वीभत्स और कायराना वारदात के प्रति पूरे देश में आक्रोश है।

इसी क्रम में बुद्धवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे स्थानीय नगरवासियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए तहसील गेट के ठीक सामने एनएच 24 पर जमकर आतंकवादियों व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा आतंकवाद का पुतला दहन किया। आक्रोशित नगरवासियों ने केंद्र सरकार से मांग किया है जल्द से जल्द छिपे हुए कायर आतंकियों को पकड़ कर उन्हें जहन्नुम तक पहुंचाए तथा एक बार फिर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने की आवाज उठाई।

बता दें कि सरकार द्वारा बुधवार की दोपहर पौने एक बजे जारी की गई सूची के मुताबिक पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में कुल 26 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए हैं।

उक्त मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल मुन्ना गुप्ता, सुरेन्द्र चौधरी, संजय जायसवाल, विकास जायसवाल, रोहित शर्मा, सचिन वर्मा, शंकर गोस्वामी, अवधेश सिंह, राकेश जायसवाल, देव व्रत वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *