जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने शस्त्र पूजन कर विजयादशमी उत्सव मनाया।
दशहरा पर्व पर किये जाने वाले शस्त्र पूजन के क्रम में स्थानीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने मुख्य वक्ता विपिन ( जिला मार्ग प्रमुख) एवं नगर संघ चालक श्रीनिवास की उपस्थिति में शक्ति आराधना के तहत विधि विधान के साथ शस्त्रों का पूजन कर विजयादशमी का उत्सव मनाया।
बता दें कि दशहरा या विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन करने की परंपरा है। लोग अपने शस्त्रों की साफ सफाई कर उसका पूजन करते हैं। मान्यता है कि वर्ष पर्यन्त शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए इस दिन शस्त्र पूजा करनी चाहिए। शस्त्र पूजन की परंपरा देवी दुर्गा से भी जुड़ी हुई है। दशहरे पर आम लोगों से लेकर भारतीय सेना तक विशेष रूप से शस्त्रों की पूजा करती है।
उक्त मौके पर माधव पांडेय (नगर कार्यवाह), गुलाब सेठ, प्रेम बरनवाल, शशिशेखर, पवन, अनिल कुमार गुप्ता, ऋषि कांत राय, अरविंद (सोनू) वर्मा, मोहित, किशन, शुभम, अनुपम आदि मौजूद रहे।