जमानियां (गाजीपुर)। आगामी दीपावली व छठ पूजा को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम 5 बजे स्थानीय कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के कहीं भी पटाखों की बिक्री नहीं की जाएगी। केवल लाइसेंस धारक सुरक्षा उपायों के साथ भीड़भाड़ से दूर पटाखों की बिक्री करेंगे। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों से अपील किया कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने में अपना सहयोग दें और किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें। कहीं कोई समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं।
एसडीएम ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत नगर पालिका प्रशासन को नगर में विशेष साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने कहा कि किसी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी सहयोग दें साथ ही किसी भी घटना दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दें जिससे कि समय से कार्यवाही किया जा सके।
उक्त मौके पर शंकर शर्मा, शशि जायसवाल, पंकज निगम, उमराव यादव, सचिन वर्मा, विनय जायसवाल, राजा चौधरी, संजय यादव, रामअशीष, अहमद अली, अंजनी कुमार गुप्ता, मोहन राम आदि मौजूद रहे।