जमानियां (गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति के बाद बीते सोमवार की शाम जमानियां रेलवे स्टेशन के मदनपुरा रोड निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता तारकेश्वर वर्मा को जमानियां नगर का मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम फूल माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नवनिर्वाचित नगर मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता तारकेश्वर वर्मा पर पार्टी ने उनकी कार्यकुशलता व कर्मठता को देखते हुए भरोसा किया है, जिसके बाद उन्हें नगर मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है। वहीं तारकेश्वर वर्मा ने राधाकृष्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व व सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी व संगठन ने जिस भरोसा व विश्वास के साथ हमें ये जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसका पूरी इमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा और कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
उक्त मौके पर संतोष कुमार वर्मा, महेश वर्मा, अजय जायसवाल, रवि वर्मा, कन्हैया गुप्ता, इस्तफाक अंसारी, सभासद विकास जायसवाल उर्फ जुगनू आदि मौजूद रहे।