जमानियां (गाजीपुर)। मानदेय में वृद्धि व सेवा नियमावली बनाने को लेकर गुरुवार को पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, निदेशक पंचायती राज सचिव व राज्यपाल सहित अन्य को रजिस्टर्ड डाक से पत्रक भेज बीडीओ खंड विकास कार्यालय के सामने पत्रक को लेकर प्रदर्शन किया।
पंचायत सहायक कल्याण समिति के ब्लॉक अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि एवं सेवा नियमावली बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ,पंचायती राज मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया है। एक दिसंबर 2021को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक, लेखाकार व डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी। पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन व ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन कर सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचा रहे है। लेकिन वर्तमान समय में पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है जो परिवार चलाने के लिए कम है। जबकि मनरेगा मजदूर 237 रुपया प्रतिदिन से मजदूरी प्राप्त करता है।
मांग किया है कि पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर 26 हजार प्रति माह तथा मानदेय को ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाय। अनुबंध प्रणाली को खत्म कर पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाय व महिला पंचायत सहायको के लिए स्थानांतरण नीति लागू करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का मांग किया।
इस मौके पर मनोज, शुभम शर्मा, सतेंद्र, मीना कुमारी, नीतू, रजनी, रीता, सविता, चंद्रकला, गुड़िया, अनिता, प्रीति आदि मौजूद रहे।