सेवराई (गाजीपुर)। मिर्जापुर में पीएसी 39वीं बटालियन में तैनात गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी पीएसी जवान 52 वर्षीय वसिउल्लाह खान की रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मृतक वसिउल्लाह खान पीएसी 39वीं बटालियन में मिर्जापुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को वराणसी आगमन पर वराणसी में ड्यूटी के लिए तैनात थे। जहाँ शनिवार को अभ्यास कार्यक्रम के बाद बैरक में देर रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक की पत्नि शाहिना खातून, पुत्री शहजादी, पुत्र अतिउल्लाह खान, फिरदौस खान, रेजाल खान का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम उनका शव पैतृक गांव पहुँचा। जहां शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके पैतृक आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गयी।