जमानियां (गाजीपुर)। प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में स्थानीय तहसील सभागर में जुलाई माह के पहले शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान तहसील सभागार में पहुँचे 70 फरियादियों ने अपनी समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें राजस्व विभाग से 48, पुलिस विभाग से 7, विकास विभाग से 8, नगर पालिका से 3, आपूर्ति विभाग से 3 व विद्युत विभाग से 1 प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें केवल राजस्व विभाग से जुड़े 7 मामलों का निस्तारण किया गया।
उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, बीडीओ बृजेश कुमार अस्थाना, अधिशासी अभियंता गोपी चंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।