जमानियां (गाजीपुर)। निपुण भारत के प्री प्राइमरी शिक्षा के तहत ब्लाक स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को बीआरसी परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने निपुण बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण एकांकी का प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षक के तहत कक्षा एक, दो व तीन हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनकों प्राप्त करने संबंधी आदि से मौजूद लोगों को अवगत कराया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने बीआरसी प्रांगण में वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की।
उक्त अवसर पर बीईओ सुरेंद्र पटेल, सीडीपीओ रीता सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, विनोद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवशंकर सिंह, संस्कृति, रीता यादव, अर्चना सिंह, विनीत, ओमप्रकाश सिंह, गोरख आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय हरपुर द्वारा किया गया।