जमानियां (गाजीपुर)। हिन्दू इंटर कॉलेज व हिन्दू पीजी कालेज जमानियां में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आयोजित हुआ व्याख्यान। 91 यूपी. बटालियन एन. सी.सी. मुग़लसराय के समादेश अधिकारी कर्नल पी.के. मिश्रा के निर्देशन में हिन्दू इंटर कॉलेज और हिन्दू पी.जी. कॉलेज जमानिया के एनसीसी कैडेट्स तथा आम लोगों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया।
जिसमें असोसिएट एन. सी.सी. ऑफिसर राम जी प्रसाद ने जोर देते हुए कहा कि आजादी के काफी समय बाद भी बच्चों के लिंगानुपात और शिक्षानुपात में आज भी बहुत अंतर है। जो बेटियों के प्रति समाज की सोच को दर्शाता है। पितृ सत्तात्मक समाज की सोच को बदले बिना लड़कियों को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा नहीं किया सकता है। समाज एवं सरकारों का दायित्व है कि बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए तथा लिंग परीक्षण पर पूर्णतः रोक लगाकर उनके आस्तित्व की हिफाजत करे।
उक्त अवसर पर हिन्दू पी.जी.कॉलेज के कैडेट्स एस.यू.ओ. विकास कुमार, कन्हैया यादव, रोहित यादव, आदि तथा हिन्दू इंटर कॉलेज के कैडेट्स श्रवण कुमार, अमल कुमार, अंशु, ममता कुमारी, चांदनी कुमारी, नरगिस आदि कैडेट्स मौजूद रहीं।