जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) आयुष चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में मई माह के तीसरे शनिवार को अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी की अध्यक्षता में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान फरियादियों ने राजस्व विभाग से 32 पुलिस विभाग से 4, विकास विभाग से 3, सिंचाई विभाग से 1, आपूर्ति विभाग से 2, जलनिगम से 2, पंचायत राज विभाग 3 तथा डूडा विभाग से जुड़ा 1 प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें राजस्व विभाग से जुड़ा मात्र 4 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
उक्त मौके पर एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी, बीडीओ बृजेश कुमार अस्थाना सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।