घनी आबादी में शराब की दुकान खोलने का विरोध, वार्ड वासियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा पत्र

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के वार्ड नं 17 पटखौलीय में किराए के मकान पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में वार्डवासियों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा। उन्होंने दुकान खोलने पर आपत्ति जताते हुए इसे बंद कराने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र में वार्ड के अशोक कुमार, श्वेता गुप्ता, गायत्री गुप्ता, अनवर अली, उमेश कुमार, सतीश जायसवाल समेत अन्य लोगों ने बताया कि उनका मोहल्ला घनी आबादी के बीच स्थित है। कुछ ही दूरी पर राजकीय हाई स्कूल बालिका विद्यालय और अमर शहीद इंटर कॉलेज भी हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं।

वार्डवासियों का आरोप है कि मोहल्ले में स्थित एक मैरिज हॉल के भवन स्वामी ने उसे किराये पर देकर बियर-बार और अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है। इस फैसले का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे मोहल्ले का माहौल खराब हो सकता है और महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा पर असर पड़ेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी और शिक्षण संस्थानों के नजदीक इस तरह की दुकान का खुलना गलत है। इस फैसले से वार्ड के लोगों, खासकर महिलाओं में आक्रोश है। उन्होंने जनहित में प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर शराब की दुकान खोलने से रोकने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *