गाजीपुर (सू0वि0) – जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानार्चाय/प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका, राजकीय/सहायताप्राप्त/वित्तविहीन, उ0मा0वि0 विद्यालय/संस्कृत विद्यालयों/ इटर कालेज/ बालक/बालिका को सूचित किया है कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-8 लखनऊ, शिक्षा निदेशक(मा0) उ0प्र0, शिक्षा सामान्य-2 अनुभाग, प्रयागराज द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण से, राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन पोर्टल www.school.upmsp.edu.in पर दिनांक 06.09.2023 से 25.09.2023 तक आवेदन करने हेतु निर्देश दिया गया है।
उक्त के अनुपालन में कृपया आप अपने अधीनस्थ शिक्षकगण से प्रचार-प्रसार के माध्यम से राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु ऑनलाईन पोर्टल www.school.upmsp.edu.in पर निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र ऑनलाईन कर समस्त संलग्नकों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। प्रकरण समयबद्ध ढंग से किया जाना है तथा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।