दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के बापू विद्यालय के पास सोमवार की रात कार व बाईक की टक्कर में सेंदुरा गांव निवासी बाईक सवार दामोदर वनवासी की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य बाइक सवार अवधेश व बालेश्वर का इस दुर्घटना में पैर टूट गया। दोनों घायलों को पीएचसी से सदर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सोमवार की रात करीब 12 बजे करंडा के कटरिया निवासी आशुतोष जमानियां के नूरपुर अपने ननिहाल में तिलकोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी पचोखर गांव स्थित बापू विद्यालय के पास कार व बाइक की दुर्घटना में सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़े तीन लोगों को देख कर इस घटना की जानकारी पचोखर गांव निवासी अधिवक्ता पंकज तिवारी को दिया। अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व एम्बुलेंस को दी।
कुछ देर बाद एम्बुलेंस व पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को पीएचसी जमानियां भेजवाया। जहां चिकित्सक ने सेंदुरा निवासी बाइक सवार दामोदर वनवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों अवधेश व बालेश्वर को सदर मेडकिल कालेज भेज दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक कार को सड़क किनारे गड्ढ़े में छोड़ फरार हो गया।
इस मामले में थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार व बाईक को थाना लाया गया है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।