जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दुरहिया कर्बला से मंगलवार की सुबह एक अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को अपने हमराहियों के साथ वह क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा क्षेत्र के दुरहिया कर्बला के पास सुबह करीब 10:15 बजे एक अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में 22 वर्षीय अभियुक्त ने अपना नाम बेचन यादव उर्फ बबुआ पुत्र स्व. मुन्ना यादव, निवासी चक मेदनी नं 2 थाना जमानियां बताया। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।