जमानियां (गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना की पुलिस ने स्थानीय क्षेत्र के बगड़हा नाला के पास से 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बीते रविवार की शाम वह नगसर रेलवे क्रासिंग के पास गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर शाम 6 बज कर 50 मिनट पर बेमुआ के रास्ते से होकर प्लास्टिक का गैलन लेकर आ रहे एक व्यक्ति को बगड़हा नाला के पास पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम व पता संजय राम पुत्र स्व. लोरिक राम निवासी ग्राम नगसर नेवाजू राय थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर बताया। गैलन को खोल कर देखा गया तो उसमें देशी शराब पाया गया, जिसकी मात्रा 10 लीटर थी।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।