जमानियां (गाजीपुर)। परिषदीय विद्यालय में नामांकित बच्चों के आधार कार्ड बनाये जाने हेतु जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए शुक्रवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, उपजिलाधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय तथा नगर पालिका परिषद के कार्मिक की उपस्थिति में करीब 100 अभिभावकों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराते हुए, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र भरवाया गया। इसके बाद वांछित दस्तावेज संलग्न कर पत्रावली तैयार करके उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बिना आधार कार्ड के अभाव में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सरकारी लाभ प्रदान करने में काफी असुविधा हो रही है। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर आधार कार्ड जारी करने के लिए जरूरी दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभिभावकों से आवेदन लिया गया है।