जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के दुर्गा मंदिर पर भगवती महागौरी की पूजा आराधना कर आरती सम्पन्न की गई।
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर दुर्गा मंदिर पर आदिशक्ति मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद देर शाम साढ़े सात बजे मां महागौरी की आरती शुरू की गई। दर्जनों की संख्या में उपस्थित महिला पुरूष श्रद्धालुओं व भक्तों ने मां महागौरी की आरती गा कर उनकी पूजा आराधना की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मी यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मंदिर के दोनों तरफ घूमते रहे।
वहीं महागौरी की आरती संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाये, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में जमानियां कस्बा क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित दुर्गा मंदिर और कस्बा बाजार के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। जहां श्रद्धालुओं ने मां महागौरी का दर्शन पूजन कर सुख संमृद्धि की मंगल कामना की।