जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के शाहपुर लठिया गांव के पश्चिम तरफ 10 केवीए के जले ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ने मंगलवार को लगवा दिया। जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या से बड़ी राहत मिली।
शाहपुर लठिया गांव के पश्चिम तरफ बिंद बस्ती के 10 घरों के लिए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा था जो महीनों से जल गया था।गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को ट्रांसफार्मर को उतारने को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं के संग अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर इसकी जानकारी दिया था कि ट्रांसफार्मर को किसने उतरवाया है इसकी जानकारी नहीं मिल रही है।
वहीं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर उपाध्याय ने जेई पर ट्रांसफार्मर को बेचने का आरोप लगाया था। जबकि अधिशासी अभियंता ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था। अधिशासी अभियंता ने बताया की सोमवार को जले ट्रांसफार्मर को मरम्मत के लिए वर्कशाप भेजवाया गया। परंतु ट्रांसफार्मर का मरम्मत नहीं हो पाया तो उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल को दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। अवर अभियंता ने मंगलवार को नया ट्रांसफार्मर लगवाया।
अधिशासी अभियंता गोपीचंद ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्या के दृष्टिगत जले ट्रांसफार्मर की जगह दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करा दिया गया है।