दरौली में ऑन डियूटी रेलवे स्टेशन मास्टर की हुई मौत

जमानियां (गाजीपुर)। दानापुर मंडल के दरौली स्टेशन पर कार्यरत पटना बिहार के कंकड़बाग अशोक नगर निवासी स्टेशन मास्टर विनय कृष्णा प्रसाद शनिवार को डियूटी के दौरान बेहोश हो गए। स्टेशन के रेलकर्मी 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जीआरपी शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई। सूचना पाकर मंडल के वेलफेयर इंस्पेक्टर ने पटना आवास पर जाकर आर्थिक सहायता राशि दी।

स्टेशन मास्टर विनय कृष्णा प्रसाद की डियूटी सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक थी। डियूटी के लिए वह सुबह 10:15 बजे स्टेशन में पहुंचे और कर्मियों से बताया कि मेरी तबीयत खराब लग रही है और अचानक कुर्सी पर बैठे बेहोश हो गए। कर्मचारियों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस से पीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

कर्मचारियों ने घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों व परिजनों को दिया। मृतक स्टेशन मास्टर विनय कृष्णा प्रसाद चार वर्षो से दरौली में कार्यरत थे। सूचना पाकर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर व जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह भी दरौली पहुंच गए।विनय कृष्णा प्रसाद की दो लड़की हैं। एक राजस्थान के कोटा में तो दूसरी बिहार नालंदा में पढ़ती हैं। पत्नी कंचन लता परिवार संग पटना में रहती थी।

घर के लोग सूचना पाकर गाजीपुर को रवाना हो गए। जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *