जमानियां (गाजीपुर)। चैत्र नवरात्र का पहला दिन व हिन्दू नव वर्ष 2082 के अवसर पर रविवार की सुबह से ही स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा व काली मंदिरों पर भक्तों व श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। देवी मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने विधि विधान के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में प्रथम स्वरुप देवी शैलपुत्री का दर्शन पूजन किया।
भक्तों ने मां दुर्गा के चरणों में नारियल, चुनरी, फूल और प्रसाद अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक चैत्र माह के प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है जो नवमी तिथि को समाप्त होती है। इन नौ दिनों में मां भगवती आदि शक्ति देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की अलग अलग दिन अलग अलग स्वरूप की पूजा उपासना की जाती है।
नवरात्र के प्रथम दिन घरों में शुद्धता व पवित्रता के साथ कलश की स्थापना कर भगवती दुर्गा की पूजा करने तथा व्रत धारण करने का विधान है।