जमानियां (गाजीपुर)। भीमसेनी एकादशी को लेकर स्थानीय क्षेत्र के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं और आस्थावानों ने गंगा में डुबकी लगाई। सोमवार की सुबह से ही दूर दराज सहित आस पास के क्षेत्र के स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए तांता लगा रहा।
इस दौरान क्षेत्र बलुआ घाट, चक्काबाँध, बड़ेसर, हरपुर आदि घाट पर लोगों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई तथा पतित पावनी मां गंगा का पूजा अर्चना किया। प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी के मध्य पड़ने वाले एकादशी के दिन बिना जल पिये और बिना अन्न ग्रहण किये व्रत रखने की मान्यता है। इसी कारण इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है।
मान्यता है कि पांडव पुत्र भीम ने बिना जल ग्रहण किये यह व्रत रखा था। इसलिए इस निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी के रूप में भी जाना जाता है।