जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के बजरंग कालोनी के पास एनएच 24 सड़क पर साइकिल से दुकान जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध को पीछे से एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घायल वृद्ध की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि बजरंग कालोनी निवासी 65 वर्षीय बाबूलाल वर्मा रविवार की दोपहर घर से खाना खा कर साइकिल चलाते हुए बरुईन नहर स्थित एक महाविद्यालय के पास अपने साइकिल की दुकान पर जा रहे थे। अभी वह बजरंग कालोनी से निकल कर एनएच 24 सड़क पर पहुँचे ही थे कि तेज रफ्तार जा रहे अपाचे बाईक चालक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वो एनएच सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं बाइक सवार तीनो युवक मौके से भाग निकले। यह देख आस पास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुँचे परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां ट्रामा सेंटर में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही उनके पुत्र रवि सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम ट्रामा सेंटर वाराणसी से उनका शव घर लाया गया।