जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार की सुबह न्याय पंचायत बघरी के तत्वावधान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काट कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व नृत्य किया।
उक्त प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर पर राहुल कुमार व बालिका वर्ग में संजना सीएस हेतिमपुर तथा 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राहुल सीएस हातिमपुर तथा बालिका वर्ग में गुड़िया सीएस रामपुर प्रथम स्थान पर रही। वहीं पीटी व जिमनास्टिक प्रतियोगिता में सीएस हमीदपुर प्रथम स्थान पर रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है। समय-समय पर बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे इनमें प्रतिस्पर्धा की क्षमता में वृद्धि हो सके।