जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में ग्राम न्यायालय की लंबित मांग पूरी हो गई। तहसील परिसर में जल्द ही ग्राम न्यायालय का संचालन शुरू होगा। इसके लिए 13 मार्च 2024 को न्याय अनुभाग उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दिया गया है। साथ ही अमित यादव अपर सिविल न्यायाधीश जूनियर डिवीजन गाजीपुर को न्यायाधिकारी के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। सीओ कार्यलय के सामने ग्राम न्यायलय का भवन भी बनकर तैयार है। इसे लेकर अधिवक्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है।
बता दें कि तहसील के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी लंबे समय से तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन भवन नहीं होने से बार एसोसिएशन ने अपना लाइब्रेरी व अधिवक्ता भवन दे दिया। शासन ने भवन निर्माण व फर्नीचर के लिए 9 लाख 16 हजार रुपया स्वीकृत भी कर दिया। तहसील प्रशासन ने निर्माण के बाद लाइब्रेरी व अधिवक्ता भवन को ग्राम न्यायलय में परिवर्तित कर दिया और संबंधित पत्रावलियों को विभाग को भेज दिया। जिसका मंजूरी मिलना बाकी था।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने बताया कि ग्राम न्यायालय भवन में न्यायाधीश चेंबर, कोर्ट सहित अन्य सभी जरूरी कार्य पूर्ण है।केवल न्यायलय के संचालन का इंतजार है। बताया कि ग्राम न्यायालय में छोटे मुकदमे का निस्तारण होगा और ग्रामीणों को न्याय संबंधित अन्य सुविधा भी मिलेगी।
वहीं बीते नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने स्टांप व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल को पत्रक सौंप तहसील में ग्राम न्यायालय के स्थापना की पुरजोर मांग की थी, जो पूर्ण भी हो गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में तहसील में हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जो आम जन से जुड़ी है। यहां ग्राम न्यायलय की मांग लंबे समय से चल रही थी।ग्राम न्यायलय खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ व सस्ता न्याय मिलेगा तथा छोटे मुकदमों का निस्तारण भी जल्द होगा।