नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत का हुआ जोरदार स्वागत

जमानियां (गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी की नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ. संगीता बलवंत सांसद निर्वाचित होने के बाद रविवार को पहली बार जमानियां स्टेशन बाजार पहुँची, जहां अमर शहीद इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अवधेश बिंद ने डॉ. संगीता बलवंत को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र के साथ ही पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

इस दौरान रेल कल्याण यात्री समिति ने स्थानीय स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र व जन शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर सांसद को पत्रक भी सौंपा।

अभिनन्दन से अभिभूत डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी से आपकी बहन और बेटी संगीता बलवंत को उच्च सदन में बैठने का जो अवसर मिला है वह इस बात का शंखनाद है की आगामी लोकसभा चुनाव में भी गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी का कमल परचम लहराएगा। शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राज्यसभा में भेज कर जो दायित्व दिया है इसके लिए मैं संगठन को धन्यवाद, आभार के साथ स्वयं को गौरवशाली महसूस करती हूं। जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी। डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश में सर्वाधिक विकास हुआ है और विकास की बात पर ही आम लोग पार्टी से जुड़ रहे है।

मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि डॉ. संगीता बलवंत एक कुशल, कर्मठ व योग्य नेता हैं। वो जनपद की भावना, आवश्यकता तथा कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगी, मैं ऐसी अपेक्षा और विश्वास व्यक्त करता हूं।

विधानसभा संयोजक आईटी सेल संजीत यादव ने कहा कि डॉ. संगीता बलवंत जनपद के विकास, सम्मान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने तथा देश हित में लिए गए निर्णय में सहयोगी बनेंगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में विकास के विश्वास की भावना का संचार हुआ है।

उक्त अवसर पर पूर्व जिला मंत्री कमल निगम, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जायसवाल, महामंत्री राहुल वर्मा, बबलू सिंह, अशोक यादव, सुनील सिंह, दयाराम दास, संतोष गुप्ता, राजीव अरुण सिंह, गणेश शंकर वर्मा, मुन्ना गुप्ता, विशाल वर्मा, सरदार प्रितपाल सिंह, सहित पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *