जमानियां (गाजीपुर)। खाद्यान्न वितरण में घटतौली रोकने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने उचित दर विक्रेताओं को नया इलेक्ट्रॉनिक कांटा, ई पास मशीन व आई स्कैनर का टूल किट वितरित किया गया है।
तहसील परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय पर बुद्धवार को खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से 137 कोटेदारों को ई पॉस मशीनों का वितरण किया गया। आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नया ई पास मशीन इलेक्ट्रॉनिक कांटा से जुड़ गया है। जिससे घटतौली रुक जाएगा। ई पॉस मशीन में उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं होने पर आई स्कैनर का उपयोग कर राशन वितरण किया जा सकेगा। बताया कि नये मशीन का ट्रायल पांच अप्रैल से होगा। इसके बाद तय तिथि पर राशन का वितरण किया जाएगा।
उक्त मौके पर इंजीनियर परमेश कुमार, आशीष कुमार राय कोटेदार अय्यूब खां, राजा रौनियार, जयशंकर प्रसाद, नेशार खां, अनिल कनौजिया आदि रहे।