जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी NBW के एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी NBW वारण्ट के तहत देवैथा गांव में दबिश देकर 55 वर्षीय वारण्टी बाबूलाल गुप्ता को उसके घर से मंगलवार की सुबह करीब पौने 11 बजे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया।