गाजीपुर। पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश दिनांक 05 अप्रैल, 2023 के द्वारा निर्धारित तिथि 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है। उक्त के अनुपालन में जनपद गाजीपुर में दिनांक 13 मई, 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक जनपद न्यायालय गाजीपुर के दस कक्षीय सभागार में दिनांक 18.04.2023 को अपराह्न 01ः30 बजे आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि व समय पर होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।