नगसर (गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना की पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी के गैस सिलेण्डर, एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 4 जनवरी को सुहवल स्थित उमा भारत गैस ऐजेन्सी के पिकअप वाहन स0 UP31AT4140 के डाले से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक गैस सिलेण्डर चुरा लिया था। ऐजेन्सी के मैनेजर उमाशंकर सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम टिसौरी पोस्ट टिसौरा थाना जमानियां के लिखित तहरीर के आधार पर नगसर हाल्ट थाना द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद घटना का खुलासा करने में जुट गए।
इसी बीच मुखबीर की सूचना पर बेमुआ चौराहे से 100 मीटर दूर सुहवल दिशा की तरफ एक गैस सिलेण्डर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बरामद गैस सिलेण्डर का सीरियल न0 666129T चोरी गये गैस सिलेण्डर के सीरियल नम्बर से मिलान करने पर चोरी किया गया गैस सिलेण्डर का होना पाया गया।
पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार राय उर्फ सोनू राजभर पुत्र विद्यांचल राजभर निवासी ग्राम बेमुआ थाना सुहवल जनपद गाजीपुर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा .315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना का खुलासा करने पर लोगों द्वारा नगसर पुलिस की सराहना की जा रही है।