जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका के सफाई नायक ने सभासद सहित 3 नामजद व 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा के सफाई नायक वार्ड नं 13 निवासी संतोष कुमार रावत ने गुरुवार की शाम तहरीर देने के बाद बताया कि बीते 03 दिसम्बर को रेलवे स्टेशन बाजार के वार्ड नं0 10 में नव निर्मित नाली व गली के रास्ते का उदघाटन होना था। इसके लिए मैं वहा सफाई करा कर चूना छिड़क रहा था।
इसी दौरान शाम 4:30 बजे राजू पुत्र विजेन्द्र, सुरेन्द्र चौधरी पुत्र कुन्ज बिहारी निवासी जमानियाँ रेलवे स्टेशन वार्ड नं0 10 व नारायन दास चौरसिया पुत्र स्व. अशोक निवासी जमानियाँ कस्बा वार्ड नं0 08 व सात अन्य लोग गोलबंद होकर आये और हमें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे तथा चूना छिडकने से रोक दिए, यह कहते हुए कि यहां उदघाटन नहीं होगा साथ ही दिवाल में लगा उद्घाटन का शिलापट्ट भी उखाड़ कर तोड़ दिये।
इसे लेकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दिया हूँ। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।