नगर पालिका अध्यक्ष ने ईओ के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहा उठा पटक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने शासन द्वारा कान्हा गौशाला के लिये भेजे गए 27.72 लाख रुपये में से अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अनियमित भुगतान का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में शासन द्वारा दिनांक 31 मार्च 2023 को नगर पालिका जमानियां में संचालित पशु सेल्टर होम्स/गौशाला में रखे गये आवारा/ बेसहारा पशुओं के चारे,भूसे आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु 53.10 लाख रुपये स्वीकृति हुआ। जिसके लिए शासन द्वारा 7 जुलाई 2023 को स्थानीय नगर पालिका के कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के पदनाम से खुले खाता (सक्रिय) के विवरण की मांग की गई थी।

लेकिन अधिशासी अधिकारी ने उसके बदले में गोवंश भरण पोषण के नाम से खुले खाते का विवरण भेजा गया। जिसमें शासन द्वारा प्रथम क़िस्त के रूप में 27.72 लाख रुपये गोवंश भरण पोषण के खाते में भेजा गया है। उक्त खाते का संचालन पशु चिकित्साधिकारी जमानियां व अधिशासी अधिकारी जमानियां के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा संचालित किया जाता है।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा भेजे गए 27.72 लाख रुपये में से उक्त अधिकारियों द्वारा अनियमित रूप से भुगतान की कार्यवाही भी की जा रही है। जो अत्यंत ही चिंताजनक विषय है।

इस संबंध में जानकारी के लिए अधिशासी अधिकारी को फोन किया गया तो, किन्ही कारणों से उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उक्त मामले में जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *