जमानियां (गाजीपुर)। आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने स्थानीय क्षेत्र के चक्काबाँध गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिये स्थानीय क्षेत्र के चक्काबाँध गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं। जिनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता क्षेत्र चक्काबाँध गंगा घाट पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मियों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व गंगा नदी के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि चक्काबांध, बड़ेसर, सतुवानी घाट, कर्पुरा घाट, कंकड़वा घाट, बलुवा घाट, मुनान घाट, हरपुर गंगा घाट पर भारी संख्या में व्रती महिलाएं छठ का पूजन अर्चन करती हैं। ऐसे में घाटों की साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर, नाव आदि की व्यवस्था करने के लिए संबंधित कर्मी को निर्देश दिया गया है ताकि छठ पर्व के दिन व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
उक्त मौके पर हृदय नारायण गिरी, सभासद उमराव यादव, सभासद रजनीकांत उपाध्याय, सभासद राकेश कुमार, संजीद यादव आदि मौजूद रहे।