जमानियां (गाजीपुर)। मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव में आज भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत की खुशी में नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को मीठा खिलाकर मुंह मीठा कराया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत पर चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि विपक्ष का किया गया ‘INDIA’ गठबंधन पूरी तरह से आज धराशायी हो गया। तीन राज्यों के चुनावी परिणाम से स्पष्ट है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विजय के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। लगातार तीसरी बार विश्व के लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन की जीत है। जनता ने आशीर्वाद के तौर पर रिकार्ड मत देकर भाजपा को विजयी बनाया है। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर चलाकर अपराधियों पर नकेल कसी है और अपराध कम करने का काम किया है। निःसंदेह तीनों प्रदेशों में भी बुलडोजर चलाकर अपराध कम करने का रणनीति चालू होगा।
उक्त मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री कुमार वर्मा, जिला सहसंयोजक संजय जायसवाल, आईटी सेल 379 विधानसभा संयोजक संजीत यादव, सुनील गुप्ता, सोनम शर्मा, पुष्पा निषाद, राजू पाण्डेय, दीना यादव, गुलाम जिलानी, सभासद राकेश कुमार, अंजनी गुप्ता, मोहन राम, रोहित शर्मा, टुन्नु राजा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।