जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका के जेसीबी चालक द्वारा पांडेय मोड़ पर जेसीबी से ऑटो में टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित ऑटो चालक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया गांव निवासी सोनु निगम पुत्र श्री हृदय नरायण निगम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी ऑटो लेकर पाण्डेय मोड़ तिराहे से पेट्रोल टंकी की तरफ जा रहा था तभी नगर पालीका में कार्यरत जेसीबी चालक महताब आलम निवासी कानूनगो मोहल्ला जमानियाँ ने मेरे आटो में पीछे से जान बुझकर टक्कर मारा जब मैंने मना किये तो उसने मारपीट और गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दीया और जाते जाते दोबारा से टक्कर मार दिया। जीससे मेरा ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने ऑटो चालक की तहरीर पर आरोपी जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।