जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए शख्स की अज्ञात उचक्के ने मोटरसाइकिल उड़ा दी। पीड़ित के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के अवती गांव निवासी विजय सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 3 दिसंबर 2023 को वह अपने दो पहिया वाहन, रजिस्ट्रेशन नं UP 61 AH 1127 से जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गया हुआ था।
दोपहर करीब 3 बजे जब वह वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा कि किसी उचक्के ने उसकी मोटरसाइकिल को वहां से गायब कर दिया था। उसने इधर उधर काफी खोजबीन की पर मोटरसाइकिल कहीं नहीं मिला। तब थक हार कर उसने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।