वाराणसी। “सोनार नरहरी सेना” के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाराणसी निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बबलू की मां चमेली देवी (65) का मंगलवार की सुबह 9 बजे बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया। इनके निधन की खबर मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई और उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।
बता दें कि दिवंगत चमेली देवी की तबियत दो तीन दिन पूर्व अचानक बिगड़ गई। जिन्हें बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिन्होंने मंगलवार की सुबह 9 बजे बीएचयू में अपनी अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
“सोनार नरहरी सेना” के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के माता के निधन की सूचना मिलते ही जिला महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, दिलीप सेठ मंडल अध्यक्ष वाराणसी, नंदलाल सेठ जिलाध्यक्ष गाजीपुर, लालू वर्मा, छोटेलाल वर्मा, पिंटू वर्मा, बड़क वर्मा, रवि वर्मा, महेश वर्मा, भरत सेठ, रामाश्रय वर्मा आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।